Connect with us

राज्य-राजधानी

चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला

Published

on

कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स ने कहा – सिखा दिया उसे सबक

नई दिल्ली। कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने माला पहनाने के बहाने हमला कर दिया। इस घटना में कन्हैया कुमार पर पहले इंक फेंकी गई और फिर थप्पड़ मारा गया। कन्हैया कुमार की टीम ने आरोप लगाया कि, इस हमले के पीछे बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी का हाथ है और हमलावर मनोज तिवारी के करीबी हैं।

कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले आरोपी का नाम है दक्ष चौधरी। दक्ष चौधरी ने इस घटना के बाद का एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में उसने कहा, “जिस कन्हैया ने नारे लगाए थे भारत तेरे टुकड़ें होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, उनको हम दोनों ने चांटे से जवाब दिया है।” दक्ष चौधरी ने आगे कहा कि जब तक हमारे जैसे सनातनी जिंदा हैं तब तक भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता है।

पुलिस को इस घटना की सूचना आप की पार्षद छाया शर्मा ने दी। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम 6:53 बजे घटना की कॉल मिली। यह घटना 4th पुस्ता, स्वामी सुब्रमणियम भवन आप दफ्तर की है, जहां कन्हैया कुमार एक मीटिंग में शामिल हुए थे।

Advertisement

मीटिंग के बाद जब छाया शर्मा कन्हैया कुमार को छोड़ने आईं, तभी कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार को माला पहनाने लगे। माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर इंक फेंकी और उन पर हमला करने की कोशिश की। छाया शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और धमकी दी गई। मामले की जांच जारी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa