Connect with us

वाराणसी

चुनावी मंथन करने इस दिन‌ काशी आ रहें पीएम मोदी

Published

on

आजमगढ़ से देश के 10 हवाईअड्डों का करेंगे उद्घाटन

वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी 9 मार्च को काशी दौरे पर आएंगे। उनका यह 45 वां काशी दौरा होगा। इसे लेकर पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सूत्रों के अनुसार 9 मार्च को पीएम मोदी देर रात बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और सड़क मार्ग से होते हुए सीधा बीएलडब्ल्यू स्थित बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे।अगले दिन 10 मार्च को सुबह 10 बजे हेलीकाप्टर से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। जहां पर वो नवनिर्मित मंदुरी एयरपोर्ट समेत देश के 10 हवाईअड्डों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जिले में दस करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

पीएम मोदी को संसदीय सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इस बार काशी आगमन के दौरान पीएम मोदी अपने चुनाव की तैयारी को परखेंगे और संगठन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। पीएम के वाराणसी आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और संगठन ने तैयारी तेज कर दी है। हर विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पिछली बार जिन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को कम मतदान मत मिला है। उन विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी जमकर प्रचार करेंगी, ताकि पीएम मोदी की वाराणसी से चुनावी जीत बड़ी हो और बीजेपी का 400 सीट का लक्ष्य पूरा हो सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa