Connect with us

वाराणसी

चिल्ड्रेन्स अकैडमी के वार्षिकोत्सव में छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

Published

on

पिंडरा (वाराणसी)। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के चाणक्य हॉल में शनिवार को चिल्ड्रेन्स अकैडमी ग्रुप ऑफ स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अंजली वाजपेई (डीन, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन) और विशिष्ट अतिथि श्री जितेंद्र पांडे ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय की सह-निदेशिका श्रीमती इंदू सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। कमच्छा शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती रागिनी तिवारी ने विद्यालय की उपलब्धियों और ‘उड़ान 7: एक पहचान’ थीम पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें ‘बावला सा सपना,’ ‘छोटे-छोटे तमाशे,’ ‘मंगल गीत,’ ‘बॉलीवुड डांस,’ ‘कव्वाली,’ और ‘मैथ में डब्बा गोल’ प्रमुख रहे। चंद्रयान थीम, दुर्गा स्तुति, कृष्ण लीला, रामायण और T20 वर्ल्ड कप की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

छात्रों ने ‘कन्जम्पशन ऑफ एल्कोहल एंड हार्मफुल प्रोडक्ट्स’ थीम के माध्यम से नशे और समाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया। मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘ईदगाह’ के मंचन ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं।

‘यादें’ कार्यक्रम ने पुराने खेल और लुप्त होती परंपराओं को जीवंत किया। ‘पुलवामा अटैक’ नाटक के जरिए आतंकवाद की त्रासदी को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। समापन पर बॉलीवुड डांस ‘आज की रात’ ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Advertisement

सह-निदेशिका इंदू सिंह ने कहा, “बच्चों की छिपी प्रतिभा खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बाहर आती है। यह उनके तनाव को दूर कर नई ऊर्जा का संचार करता है।” उन्होंने विद्यालय के उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि चिल्ड्रेन्स अकैडमी आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम की रूपरेखा मलिक हाशमी, राधे कृष्णा गुप्ता, आशीष तिवारी, किरण कुमारी, और अभिलाषा यादव ने तैयार की। आयोजन में विद्यालय की सभी शाखाओं के छात्रों और शिक्षकों ने एक महीने के कठिन परिश्रम के बाद शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन सलारपुर शाखा के प्रधानाचार्य अभिषेक चटर्जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa