वाराणसी
चिरईगांव पीएचसी में पैथोलॉजी मशीन उद्घाटन के अगले ही दिन ठप

वाराणसी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिरईगांव (पीएचसी) में 12 लाख रुपये की लागत से लगाई गई पैथोलॉजी मशीन उद्घाटन के अगले ही दिन ठप हो गई। इस मशीन का उद्घाटन रविवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया था। विभाग का दावा था कि मशीन के माध्यम से एलएफटी, केएफटी, थायरॉइड समेत कई तरह की जांचें अब निशुल्क की जा सकेंगी, जिससे मरीजों को निजी पैथोलॉजी तक जाने से राहत मिलेगी।
लेकिन सोमवार को ब्लड सैंपल डालते ही मशीन गर्म होकर अचानक बंद हो गई। इसके बाद जांच के लिए आए सभी सैंपल सीएचसी नरपतपुर भेजे गए। वहां से शाम को रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई।
लैब टेक्नीशियन ने बताया कि नई मशीन को सुचारू रूप से चलाने के लिए एयर कंडीशनर की आवश्यकता है। इस पर पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि बजट की कमी के कारण अभी एसी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। विभागीय बजट उपलब्ध होने पर एसी खरीदा जाएगा। तब तक सभी सैंपल नरपतपुर भेजे जाएंगे।