वाराणसी
चिकित्सक विहीन चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मिर्जामुराद में क्षेत्रीय मरीज परेशान

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जामुराद में इन दिनों एमबीबीएस या बीएमएस डॉक्टर की तैनाती न होने से क्षेत्रीय रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। विगत 4 अगस्त को मिर्जामुराद स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. आशीष गौतम का स्वास्थय केंद्र से वाराणसी स्थित आवास जाते समय रोड दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद महीनों से किसी डॉक्टर की तैनाती न होने से अस्पताल चिकित्सक विहीन चल रहा है।
इधर वायरल फीवर के चलते मरीजों के संख्या में भारी इजाफा हो गया है। वहीं अब यह संख्या 50 से 60 के बीच पहुंच गई है। इन दिनों लैब टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय, एएनएम के सहारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। केंद्र पर तैनात लैब टेक्नीशियन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, ज्यादातर मरीज वायरल बुखार से पीड़ित हैं। इसके अलावा, बरसात के पानी के कारण कुछ मरीज खुजली जैसी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। उन्होंने सलाह दी कि लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, गंदे पानी के संपर्क से बचें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।