अपराध
चार लाख का इनामी गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर

प्रयागराज। जिले में देर रात शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित शिवराजपुर चौराहे पर यूपी एसटीएफ और झारखंड के खूंखार अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में चार लाख का इनामी गैंगस्टर मारा गया।
धनबाद पुलिस को लंबे समय से आशीष की तलाश थी। एसटीएफ को इनपुट मिला था कि वह प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाला है। इसी सूचना के आधार पर उसे घेरा गया, लेकिन आशीष ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटनास्थल से एसटीएफ को AK-47 राइफल, 9mm पिस्टल, तीन दर्जन कारतूस और एक मोटरसाइकिल मिली। वहीं, उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक आशीष रंजन का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। हत्या, लूट और फिरौती जैसे गंभीर मामलों में वह झारखंड और बिहार पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था। अमन सिंह की हत्या के बाद उसने आपराधिक साम्राज्य की कमान संभाली थी।
फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और शंकरगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उसकी गैंग और नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।