चन्दौली
चार पशु तस्कर गिरफ्तार, मृत बछिया समेत चार गाय बरामद

चहनियां (चंदौली)। बलुआ थाना क्षेत्र में सक्रिय पशु तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती शाम वाहन चेकिंग के दौरान चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर दो पिकअप वाहनों पर चार गायों के साथ एक मृत बछिया को लादकर बिहार बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
बलुआ थानाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा व मारूफपुर पुलिस चौकी प्रभारी तरुण पांडेय अपनी टीम के साथ तीरगांवा पुल के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान सैदपुर (गाजीपुर) की ओर से आ रही दो संदिग्ध पिकअप गाड़ियों को रोका गया। पूछताछ में वाहन सवारों ने पहले सिर्फ गाय होने की बात कही, लेकिन जब गाड़ियों को खोला गया तो दोनों पिकअप से चार गाय और एक मृत बछिया बरामद हुई।
सख्ती से पूछताछ में चारों तस्करों ने पशु तस्करी की बात कबूल कर ली। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेन्द्र पुत्र जुम्मन, रवि पुत्र जीताराम, और रवि बाल्मीकि पुत्र सुभाष, तीनों निवासी वार्ड नंबर 3, भागसर, थाना लालगढ़ जटान, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) एवं संजय पुत्र राम कुमार, निवासी ग्राम धानसिया, थाना खुईया, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये सभी पशुओं को बिहार ले जाकर बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा, चौकी प्रभारी तरुण पांडेय, उपनिरीक्षक अश्विनी राय, हेड कांस्टेबल नंद गोपाल उपाध्याय, हेड कांस्टेबल राजेश यादव एवं सिपाही सुग्रीव चैरसिया शामिल रहे।