गाजीपुर
चार परीक्षार्थी निष्कासित, परीक्षा सकुशल संपन्न

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विषम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की परीक्षाएं शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गईं। यह परीक्षा लगभग एक महीने तक चली। इस दौरान चार परीक्षार्थियों को आंतरिक उड़ाका दल और कक्ष निरीक्षकों ने अनुचित साधनों के उपयोग करते हुए पकड़ा, जिसके बाद उन्हें रेस्टीकेट कर दिया गया। परीक्षा सुबह, दोपहर, और सायंकालीन तीन पालियों में आयोजित की गई।
परीक्षा को समय पर संपन्न कराने के लिए अवकाश के दिनों में भी तथा शीतावकाश को निरस्त कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा इन परीक्षाओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद और डॉ. शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉ. अकबरे आजम, डॉ. विकास सिंह, डॉ. दिवाकर मिश्रा और डॉ. रामनाथ केसरवानी ने परीक्षा समिति के सदस्यों के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाईं।
डॉ. संगीता मौर्य, डॉ. सारिका सिंह, और डॉ. शिखा सिंह ने आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य के रूप में परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेकर परीक्षा को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने परीक्षा कार्यों में सक्रिय सहयोग दिया।
परीक्षा के समाप्त होने के बाद, पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 4 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतावकाश की घोषणा की है। विभिन्न प्रायोगिक विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं यथाशीघ्र बाह्य परीक्षकों की उपलब्धता के आधार पर आयोजित की जाएंगी। छात्राएं अपने-अपने विभागीय प्रभारियों के संपर्क में रहें।
प्राचार्य डॉ. अनिता कुमारी ने 4 से 8 जनवरी तक महाविद्यालय में शीतावकाश की घोषणा की है। 5 और 6 जनवरी को अवकाश के दिन छोड़कर, शेष दिनों में महाविद्यालय कार्यालय छात्रवृत्ति और अन्य कार्यों के लिए खुला रहेगा।