पूर्वांचल
चार जून को राहुल बाबा EVM को बनाएंगे दोषी : अमित शाह
वाराणसी/चंदौली। लोकसभा 2024 के चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के चुनाव में भाजपा अपने 400 पार के नारे को मूल रूप देने के लिए पूरी तरह तत्पर है। सोमवार को वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहिपट्टी गोसाईपुर स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के पास मैदान में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम हुआ।

उन्होंने कार्यकम की शुरूआत बाबा कीनाराम व सुहेल देव को याद करके किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चंदौली की जमीन भाजपा के लिए बहुत उपजाऊ है। मोदी जी की कर्म भूमि है तो हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जन्मभूमि भी।
पांच चरण में 310 सीट पाकर हम सरकार बना चुके हैं और चार तारीख को जब मोदी 400 पार करके अपनी सरकार बना लेंगे तो राहुल बाबा प्रेस कांफ्रेंस करके ईवीएम के कारण चुनाव हारने का ठिकरा फोड़ देंगे। उन्होंने आगे कहा कि, एक तरफ 12 लाख करोड़ भ्रष्टाचार करने वाली गठबंधन पार्टी और दूसरी ओर 25 पैसे का भी आरोप नहीं लगने वाले मोदी जी एक तरफ और परिवारवादी, चांदी के चम्मच वाले राहुल बाबा व शहजादे अखिलेश एक तरफ। समाजवादी पार्टी कांग्रेस ने कार सेवकों पर गोली चलवाई और मोदी ने राममंदिर बनवाया।

गृह मंत्री ने कहा कि, मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर मुंह तोड़ जबाव दिया। गरीब के घर में गैस-चूल्हा,पांच लाख की दवाईयां, शौचालय, मुफ्त राशन दिया। बिना छुट्टी के देश के लिए मेहनत करते हैं मोदी जी। आप सभी लोग चंदौली लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को तीसरी बार पुनः सांसद बनाए। क्षेत्र के विकास की गति को बरकरार रखने किए पहली जून को बूथ पर मतदान कर भाजपा को जिताए।
इस दौरान अमर पाल मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, दर्शना सिंह, साधना सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह, विधायक त्रिभुवन राम, सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, हंसराज विश्वकर्मा, पूनम मौर्य, श्रीनिकेतन मिश्रा, मुन्नू जायसवाल, अखंड सिंह, सर्वेश कुशवाहा, ओमकार केशरी, शैलेश मिश्रा, आदि रहे। संचालन अनिल सिंह ने किया।
