गाजीपुर
चार अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

जमानियां (गाजीपुर)। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट दिलदारनगर और जीआरपी दिलदारनगर की संयुक्त टीम ने चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने ट्रेनों से चार अंतरराज्यीय शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ दिलदारनगर गणेश सिंह राणा के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम को मुगलसराय स्टेशन से लेकर दिलदारनगर तक शराब तस्करी पर रोक लगाने और इसमें संलिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए भेजा गया था। इस दौरान ट्रेन संख्या 63226 डाउन में डीडीयू और दिलदारनगर के बीच गुप्त जांच के दौरान दो तस्करों को शराब के साथ पकड़ा गया, जबकि ट्रेन संख्या 13238 डाउन में भदौरा स्टेशन पर चेकिंग के दौरान दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुलशन कुमार (24) पुत्र सुनील पासवान, निवासी ओलाहना थाना चन्द्रदीप जिला जमुई (बिहार), नितीश कुमार (22) पुत्र शिव बालक पासवान निवासी ओलाहना थाना चन्द्रदीप जिला जमुई (बिहार), अजित कुमार (23) पुत्र वासु राय निवासी पटना सिटी थाना मेहंदीगंज जिला पटना (बिहार), तथा करण कुमार (30) पुत्र लाल बाबू राय निवासी दीदारगंज थाना दीदारगंज जिला पटना (बिहार) के रूप में हुई।
पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते हैं। मौके से 22.470 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹15,060 बताई जा रही है।
बरामदगी के बाद शराब को जब्त करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ श्री गणेश सिंह राणा ने बताया कि बिहार चुनाव को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि “किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”