वाराणसी
चाइनीज मंझे से कटी युवक की गर्दन, हालत नाजुक

पुलिस ने बरामद किया प्रतिबंधित मंझा
वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र के उदयपुर के पास चंदापुर चौकी से चंद मीटर दूरी पर वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। अमरपट्टी निवासी 23 वर्षीय अमन सिंह बाइक से किसी काम से चंदापुर जा रहे थे। रास्ते में कटी पतंग का चाइनीज मंझा उनकी गर्दन में फंस गया।
मंझा छुड़ाने की कोशिश में मंझा खींचा गया, जिससे उनकी गर्दन गंभीर रूप से कट गई। संतुलन खोने के कारण अमन बाइक से गिरकर बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना उनके परिजनों को दी।
परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अमन को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
चोलापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो कुंतल प्रतिबंधित चाइनीज मंझा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के मंझे पर प्रतिबंध के बावजूद इसका उपयोग खतरनाक साबित हो रहा है।