Connect with us

चन्दौली

चहनियां पीएचसी का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

Published

on

चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर (ओटी) और मीटिंग हॉल के प्रस्तावित निर्माण स्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यकतानुसार लेबर रूम, ओटी और मीटिंग हॉल का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक मुख्यालय का भी दौरा किया, जहां सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रस्तावित आंगनबाड़ी पोषण एवं प्रशिक्षण केंद्र और विकास खंड में निर्माणाधीन भवनों की स्थिति की जानकारी ली। अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार, एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित, वरिष्ठ फार्मासिस्ट मुकेश सिंह, एकाउंटेंट जितेंद्र कुमार, आईएसबी नित्यानंद सिंह, रोशन आरा, राकेश सिंह, प्रिंस सिंह और सत्यम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa