वाराणसी
चलते वाहन में पीछे से फल लदा ट्रक भिड़ा, खलासी की मौत, चालक घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कछवा रोड स्थित नेशनल हाईवे पर तड़के सुबह एक चलती अज्ञात गाड़ी में पीछे से ट्रक जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में खलासी का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई, वहीं चालक घायल हो गया।
मौसमी फल लदा ट्रक प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रहा था कि भोर में लगभग 4:30 बजे कछवा रोड स्थित नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात चलती गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें ट्रक का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चपेट में आने से खलासी मनीष यादव (उम्र 23 वर्ष), पुत्र राम मिलन यादव, निवासी जरहा, रीवा (मध्य प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर राम सेवक यादव घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दुर्घटना में खलासी का सिर धड़ से अलग हो गया था और शव ट्रक में बुरी तरह फंसा रहा। सूचना मिलने पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल ड्राइवर को एक निजी अस्पताल भेजवा दिया।
वहीं, मौका पाकर अज्ञात ट्रक वाराणसी की तरफ भाग निकला। इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, घर में मातम छा गया। मृतक दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा तथा अविवाहित बताया गया। पिता राम मिलन यादव मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि मेरा छोटा पुत्र परिवार के भरण-पोषण के लिए खलासी का काम करता था।
