अपराध
चर्चित बलिया खाद्यान्न घोटाले में तत्कालीन ब्लाक प्रमुख ई0ओ0डब्लू० वाराणसी के द्वारा गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का क्रियान्वयन केन्द्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2002 से 2005 के मध्य जनपद बलिया में किया गया। इस कार्यक्रम को सही और सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जनपद के शीर्ष अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी। योजना के तहत जनपद के विभिन्न गावों में मिटटी, नाली निर्माण, खडन्जा निर्माण, पटरी मरम्मत कार्य सम्पर्क मार्ग निर्माण, पुलिया निर्माण कार्य आदि श्रमिकों का चयन कर कराया जाना था तथा श्रमिकों को श्रम के बदले खाद्यान्न और नकद पैसे दिए जाने का निर्देश था आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी ने घोटाले की विवेचना में पाया कि जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा तत्कालीन ब्लाक प्रमुख सीयर एवं कोटेदारों से मिलीभगत कर कार्ययोजनाओं की पत्रावलियो पर पेमेण्ट आर्डर, मास्टर रोल एवं खाद्यान्न वितरण रजिस्टर में कूटरचना कर केन्द्र सरकार के निर्देशो को गम्भीरता से न लेते हुये इस योजना को जबरदस्त चूना लगा दिया। श्रमिकों का चयन भी मनमानी तरीके से किया गया और मास्टर रोल मे दर्शाये गये श्रमिकों का नाम, पता भी विवेचना में फर्जी पाया गया। इस प्रकरण में मानक के अनुरूप कार्य न कराकर जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा ब्लाक प्रमुख एवं कोटेदारों से मिलीभगत करते हुए सरकारी धन / खाद्यान्न का गबन कर लिया गया।
उ0प्र0 शासन की प्राथमिकता में शामिल इस प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिये ई0ओ0डब्लू० के पुलिस महानिदेशक श्री आर० के० विश्वकर्मा द्वारा ई0ओ0डब्लू० वाराणसी सेक्टर के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया था, जिसके कम में ईओडब्लू सेक्टर वाराणसी के पुलिस अधीक्षक डी० प्रदीप कुमार ने अभियुक्तों की तलाश / गिरफ्तारी के लिये ने एक टीम का गठन किया गया था।
शुक्रवार को 10:30 बजे ई0ओ0डब्लू के गिरफ्तारी टीम के द्वारा इस घटना में • संलिप्त तत्कालीन ब्लाक प्रमुख सीरयर भीम प्रसाद पुत्र रामचनी निवासी ग्राम चैनपुर गुलौरा थाना उभॉव जनपद बलिया को स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा कचहरी वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी मु०अ०स०-82 बी/ 2006 धारा-409 / 419 / 420 /467/468/471/218/201 / 120बी / 34 मा० ० वि० व 13 (2) म0नि0अधि0 थाना- उमाव जनपद- बलिया अन्तर्गत की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त को भ्रस्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश कर अंग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम निरी० अरविन्द कुमार, निरीक्षक विजय प्रकाश यादव, मुख्य
आपक्षी विनोद यादव एवं आरक्षी प्रिन्स तिवारी, राज सिंह (सभी आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी)