पूर्वांचल
चन्दौली : यथार्थ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने पारले बिस्किट बनाने की जानी विधि, फैक्ट्री का किया अवलोकन

इंडियन नर्सिंग कौंसिल पाठ्यक्रम के निर्देशानुसार बुधवार को चंदौली स्थित डॉ आर डी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट जी. एन. एम. प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह के आज्ञानुसार पारले बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र रामनगर, चंदौली का कॉलेज फैकल्टी रीता एवं विकास यादव की अगुवाई में शैक्षणिक भ्रमण किया गया।

इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने पारले बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड के समन्वयक अजीत श्रीवास्तव के सहयोग से बिस्किट बनाने की विधि के साथ-साथ पारले के अन्य खाद्य पदार्थ बनाने की विधि, पैकिंग व सप्लाई के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। साथ ही छात्र-छात्राओं ने उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को कार्य के दौरान होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं को विस्तृत रूप से जाना। उद्योग में कार्यरत उत्पादकता सुरक्षा प्रबंधक श्री विवेक सिंह द्वारा छात्र/छात्राओं को स्वच्छ उत्पादकता एवं गुणवत्ता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। जिसका अनुश्रवण छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया।