गाजीपुर
चक मार्ग की पैमाइश में हरे नीम के पेड़ उखाड़े, ग्रामीण आक्रोशित

गाजीपुर। जिले के मुबारकपुर हरतरा गांव में चक मार्ग की पैमाइश के दौरान प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। खेतों की नापी के समय जेसीबी मशीन से तीन हरे-भरे नीम के पेड़ उखाड़ दिए गए, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया। यह घटना उस समय हुई जब राजकुमार राम, इंद्रमणि और जितेंद्र राम के खेतों में चक मार्ग की माप की जा रही थी।
ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने इस पेड़ कटाई का विरोध किया, लेकिन पूर्व ग्राम प्रधान परमेश यादव और अन्य लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही जेसीबी से पेड़ उखड़वा दिए। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए वीडियो बनाना शुरू किया, तो वहां मौजूद अधिकारी मौके से खिसकते नजर आए।

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों की मांग है कि चक मार्ग की पैमाइश गांव की सरहद से कराई जाए, जिससे गरीब किसानों की भूमि की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान न पहुंचे। ग्रामीणों ने साफ किया है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।