चन्दौली
चकिया विधायक ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा
बबुरी (चंदौली)। गुरुवार को चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने क्षेत्र के ददरा, हथेड़ा, करेमुआ, खरीद और भैसही गांव का दौरा कर बाढ़ प्रभावितों का हाल जाना। ग्रामीणों से आमने-सामने मुलाक़ात कर उन्होंने उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
इस दौरान चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्यों में जुटा हुआ है। पीड़ित परिवारों तक खाद्यान्न, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं पशुओं के चारे जैसी आवश्यक वस्तुएं शीघ्र पहुँचाई जा रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रभावित परिवार को मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक पीड़ित तक त्वरित राहत सामग्री और आवश्यक सुविधाएं पहुँचें। सरकार इस आपदा की घड़ी में पूरी मजबूती से प्रभावितों के साथ खड़ी है।
इस दौरान विधायक ने राहत शिविरों का भी जायजा लिया और वहां ठहरे बाढ़ पीड़ितों से संवाद किया। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव-गांव जाकर रोग नियंत्रण के लिए सक्रिय रहने को कहा।
