Connect with us

पूर्वांचल

चंदौली : वाजिदपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, जिलाधिकारी ने दिया समस्या के निस्तारण का आश्वासन

Published

on

चकिया विधानसभा के वाजिदपुर गांव के लोगों ने लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के मतदान का इसलिए बहिष्कार कर दिया क्योंकि उनके गांव में पिछले कई सालों से रास्ते का निर्माण नहीं हो रहा। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के आश्वासन तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह के जरिए लिखित आश्वासन के बाद 12 बजे मतदान शुरू हुआ।

जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण की वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से चल रहा है जो शाम 6:00 बजे तक चलता रहेगा। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट और कूलर की भी व्यवस्था की गई है। चंदौली लोकसभा सीट पर 18 लाख, 43 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। इस सीट से कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट से मोदी कैबिनेट के मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है। सपा से पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, बसपा से सत्येंद्र मौर्य चुनाव मैदान में हैं।

सुबह 11 बजे तक 29.08 प्रतिशत मतदान हुआ। कई बूथों पर गुलाब का फूल देकर और शर्बत पिलाकर वोटरों का स्वागत किया गया। 11 बजे तक जिले के ज्यादातर वीआईपी वोटर 11 बजे तक अपना मतदान कर चुके है। जिसमें यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने परिवार के साथ वोट किया। इसके अलावा राज्यसभा सांसद साधना सिंह, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल भी शामिल रहे।

चंदौली में थर्ड जेंडर मतदाताओं की कुल संख्या 50 हैं। पूरे संसदीय क्षेत्र को 23 जोन और 139 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही 1005 संवेदनशील मतदेय स्थल की वेबकास्टिंग कराई जा रही है। कुल मतदान केंद्र 981 और मतदेय स्थल (बूथ) 1868 हैं। प्रत्येक विधानसभा में 5 मॉडल बूथ और एक पिंक बूथ बनाए गए हैं।इस बार ईवीएम को लेकर कोई भ्रम व अफवाह न फैले, इसको लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. ईवीएम को ट्रैक करने के लिए गाड़ियों में ट्रैकिंग जीपीएस लगाए गए हैं।‌पोलिंग ऑफिसर की मोबाइल में ऐप के जरिए इनकी लोकेशन आसानी से मिल सकेगी।‌ जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page