पूर्वांचल
चंदौली : रामगढ़ में प्रभु श्रीराम की निकाली गई भव्य झांकी
चंदौली। क्षेत्र के रामगढ़ स्थित गांव में श्री रामलीला समिति की देखरेख में अयोध्या में प्रभु राम के 500 वर्षो बाद अपने महल में आने के उपलक्ष्य में हनुमान मंदिर से पूरे रामगढ़ नगर में प्रभु राम लक्ष्मण माता सीता व हनुमान जी की जीवंत प्रतिमा बनाकर रविवार को गाजे बाजे के साथ झांकी निकाली गई।

इसके तहत हनुमान मंदिर में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ब्यास शोभनाथ पाण्डेय द्वारा ग्रामीणों के समक्ष आज ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार करके भव्य व दिव्य झांकी निकाली गई। इस दौरान महिलाये, पुरुष एवं बच्चें प्रभु श्रीराम के जयकारे के नारे लगाते हुए गांव भ्रमण करते हुए पुनः हनुमान मन्दिर पहुँचे। शाम को सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी रामलीला समिति के तरफ से प्रभुनाथ पाण्डेय ने दिया।
