शिक्षा
चंदौली : यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पृथ्वी दिवस के मौके पर किया पौधारोपण, थीम प्लेनेट के महत्व को समझा
यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी, चंदौली में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सैकड़ो पौधे लगाए गए प्रदूषण के बढ़ते हुए प्रभाव धरती की पारिस्थितिक तंत्र को असंतुलित बना दिया है। अतः हम मनुष्यों का कर्तव्य की धरती के पर्यावरण को स्वच्छ और स्वास्थ्य वातावरण को ठीक रखने के लिए हमारे पूर्वजों ने ऋषियों महर्षियों ने बहुत कुछ किया है व हमें बहुत कुछ दिया है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सूर्य मुनि तिवारी ने विश्व पृथ्वी दिवस पर देश के भविष्य होनहार बच्चों के साथ पौधे लगाए तथा उन्होंने बच्चों को जननी जन्मभूमि से स्वर्गादपि गरीयसी का भावार्थ भी समझाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा ने बच्चों को विश्व पृथ्वी दिवस के थीम प्लेनेट वर्सिज प्लास्टिक के महत्व को समझाया।इस दौरान मुख्य रूप से आर्यन त्रिपाठी ,संतोष सिंह, संगीता सिंह, मंजू , कमलेश्वर तिवारी ,अलका ,अभिलाष रुकैया ,अंजलि त्यागी उपस्थित रहे।