चन्दौली
चंदौली में सरस्वती पूजन की धूम, बसंतोत्सव के रंग में रंगा शहर
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। जिलेभर में सरस्वती माता की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना के साथ धार्मिक माहौल में पूजन संपन्न हुआ। बसंत पंचमी के साथ ही बसंतोत्सव का आगाज हो गया, जिससे पूरा वातावरण उल्लास और उमंग से भर गया।
मान्यता है कि बसंत पंचमी से मौसम का रुख बदल जाता है और चारों ओर बसंती बयार बहने लगती है। सरसों के पीले फूलों से खेत लहलहा उठते हैं, और लोग पीले वस्त्र धारण कर रास-रंग में डूब जाते हैं। देश के कई हिस्सों में इस दिन को कामदेव की पूजा के रूप में भी मनाया जाता है।
शहर में कई स्थानों पर भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गईं, जिनमें सरस्वती चौराहा स्थित धर्मशाला रोड पर भारतीय बाल युवा संघ की 12 फीट ऊंची प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके अलावा खोया गली, नई सट्टी, राम मंदिर, हनुमानपुर, स्टेशन परिसर, गल्ला मंडी, रवि नगर, शास्त्री कॉलोनी सहित कई विद्यालयों में भी माता सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर विधिवत पूजन किया गया।
इसके साथ ही, विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन के लिए भी तैयारियां शुरू हो गईं, जिससे चारों ओर फागुन का रंग चढ़ने लगा है।