चन्दौली
चंदौली में प्रसूता की मौत पर हंगामा
इलाज में लापरवाही का आरोप
चंदौली के एमसीएच विंग में रविवार की रात एक गंभीर हंगामा हुआ जब एक प्रसूता की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई और महिला चिकित्सक डॉ. अंजू यादव को इस मामले में जिम्मेदार ठहराया।
घटना के बाद अस्पताल में राजनीतिक रंग भी देखने को मिला, जब आरोपित चिकित्सक को बचाने के लिए क्षेत्रीय नेताओं और सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. संजय यादव मौके पर पहुंचे और पूरे मामले को शांत करने की कोशिश की। इस दौरान मामले को दबाने के लिए कई दबाव बनाये गए और अंततः परिजनों को समझाकर शव को लेकर जाने के लिए मजबूर कर दिया गया।अरविंद सिंह और उनकी पत्नी आरूही सिंह को 5 दिसंबर को एमसीएच विंग में भर्ती किया गया था।
ऑपरेशन के बाद बच्ची स्वस्थ थी लेकिन रविवार को आरूही की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक डॉ. अंजू यादव को सूचित किया गया जिन्होंने मरीज को न देखने का बहाना बनाकर इलाज में कोताही बरती। इसके बाद उनकी मौत हो गई जिससे परिजनों में गुस्सा था। हालांकि इस गुस्से को राजनीतिक दबाव और लेन-देन से शांत कर दिया गया।
एमसीएच विंग में यह कोई पहली घटना नहीं है,इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें इलाज में लापरवाही और विवादों का सामना किया गया है।
इस पूरे प्रकरण में अस्पताल के प्रबंधन पर सवाल उठते हैं और यह देखा जाएगा कि क्या इस बार जिम्मेदारों को सजा मिलती है या नहीं।