पूर्वांचल
चंदौली में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना को सरकार से मिली मंजूरी
चंदौली। प्रदेश सरकार ने चंदौली में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है और इसके लिए दो करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। कुल नौ करोड़ रुपये के प्रस्ताव को पास किया गया है, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इससे चंदौली और आस-पास के युवाओं को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली समेत प्रदेश के 25 जिलों में नए राजकीय नर्सिंग कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियां कम खर्च में अपने इलाके में ही नर्सिंग की पढ़ाई कर सकेंगे। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि कॉलेजों का निर्माण जल्द पूरा हो, ताकि अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो सके।
Continue Reading