चन्दौली
चंदौली में दीपावली का उत्साह, बाजारों में दिखी चहल-पहल
चंदौली। प्रकाश उत्सव का पर्व दीपावली को लेकर पूरे जनपद में उत्साह का माहौल है। प्रातःकाल से ही लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई और सजावट करने में जुटे हुए हैं। नगर पंचायत स्थित बाजार में माला, फूल, पटाखा, मिट्टी के दीपक, गणेश-लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां, तथा पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं।
दीपावली के अवसर पर बाजार के थोक मंडी में बड़ा मेला लगा हुआ है। प्रातःकाल थोक मंडी में 50 रुपये से लेकर 80 रुपये में गजरा माला बेचा गया। वहीं, फुटकर मंडी में 100 से लेकर 110 तक गजरा माल और छोटा माल 25 से 30 रुपये में बिक रहा है। दुकानदारों का कहना था कि विगत दोनों बरसात और बाढ़ के कारण गेंदा का फूल नष्ट हो गया। इसके चलते बाजार में गेंदा के फूल की कमी हो गई है।

बताते चलें कि तीन दिवसीय महापर्व की शुरुआत धनतेरस से हुई। दीपोत्सव का पर्व दीपावली को लेकर सोमवार की प्रातःकाल से ही, एक तरफ दुकानदार जहां साफ-सफाई कर अपने प्रतिष्ठान को सजाने में जुटे हुए थे, वहीं दूसरी तरफ गृहणियां घर की साफ-सफाई में जुट गई थीं। तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने में भी लगी रहीं। नगर पंचायत स्थित विभिन्न वार्डों में माला, फूल, मिट्टी के दीये, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, पटाखा, पूजन सामग्री सहित सजावट की दुकानें सजी हुई थीं। माला का दाम बढ़ाने के बावजूद भी लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर रहे थे।
प्रकाश उत्सव के पर्व को लेकर नगर पंचायत के बाजार में चहल-पहल बनी रही। दीपावली पर्व को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में उत्साह का माहौल रहा। बच्चे पटाखा और भगवान की मूर्तियां खरीदने में जुटे रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन चक्रमण करता रहा।
