Connect with us

पूर्वांचल

चंदौली : पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने किया अपने चुनावी अभियान का आगाज

Published

on

सैयदराजा में शहीद स्मारक पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित, सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ क्षेत्र का तूफानी दौरा

समाजवादी पार्टी की ओर से चंदौली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए प्रदेश के पूर्व मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र का तूफानी द्वारा किया। इस दौरान वह सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ निकले थे। उनके साथ पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। वीरेन्द्र सिंह ने सैयदराजा में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया और अपना श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस दौरान सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण यादव, चकडू यादव, संतोष यादव, सैयदराजा के विधानसभा अध्यक्ष रामजन्म यादव, बृजेश यादव, दयाशंकर यादव, मुकेश यादव, कांग्रेस के रजनीकांत, रामानंद यादव आदि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ रहे। उन्होंने चंदौली संसदीय क्षेत्र के सैयदराजा, धानापुर, कमालपुर, अमडा और मुगलसराय सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क किया।

इस दौरान जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और अखिलेश यादव जिंदाबाद, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव जिंदाबाद, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह जिंदाबाद, विधायक प्रभु नारायण यादव जिंदाबाद और समाजवादी पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page