पूर्वांचल
चंदौली : नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सादे वेश में किया चक्रमण
हाइस्कूल इंटर की परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए पुलिस सक्रिय
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाइस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों व प्रमुख स्थानों चट्टी चौराहों पर पुलिस बल व क्यूआरटी टीम की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस उच्चाधिकारीगण सहित थाना प्रभारी रमेश यादव धीना द्वारा प्रशासनिक टीम के साथ दोनों पाली में होने वाले परीक्षा केन्द्रो पर लगातार चक्रमण एवं चेकिंग करते रहे।सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल कराया जा रहा है।
वहीं कुछ पुलिस कर्मी केंद्रों के आस पास सादे वस्त्रों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी निगरानी करते रहे। मनचले व नकल माफिया पर पैनी नजर जमाए हुई थे। चक्रमण के दौरान एसआई मनेश द्विवेदी, चौकी प्रभारी विकास कुमार सिपाही हरेंद्र यादव, मोहित गुप्ता सहित अन्य सुरक्षा कर्मी रहे।
