पूर्वांचल
चंदौली : तहसील प्रशासन ने कोतवाली में जब्त वाहनों की कराया निलामी
सकलडीहा, एसडीएम अनुपम मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को नायब तहसीलदार अमित सिंह ने कोतवाली में जब्त 28 दो पहिया वाहनों की निलामी कराया। वाहनों की निलामी में खरीदारों की भीड़ उमड़ था। 54 हजार के सापेक्ष एक लाख 13 हजार 208 रूपया का राजस्व प्राप्त हुआ।

कोतवाल राजीव कुमार सिंह वाहनों की निलामी को लेकर खरीदारों की अभिलेख लेना शुरू कराया था। सुबह से ही वाहनों की खरीदारी के लिये भीड़ जुटी रही। वाहनों की निलामी के लिये नायब तहसीलदार अमित सिंह के नेतृत्व में निलामी की प्रक्रिया शुरू हुई। वाहन खरीदारों द्वारा बढ़-चढ़कर बोली लगाया गया। 28 वाहनों का 54 हजार के सापेक्ष 96 हजार रूपया प्राप्त हुआ। इसके अलावा 17 हजार 208 रूपया जीएसटी भी लिया गया। नायब तहसीलदार अमित सिंह ने बताया कि वाहनों की निलामी से कुल एक लाख 13 हजार 208 रूपया प्राप्त हुआ। इस मौके पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह,धर्मदेव सिंह, संदीप तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
