पूर्वांचल
चंदौली के रास्ते कल यूपी में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा : अजय राय

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 16 फरवरी को अपराह्न तीन से चार बजे के बीच चंदौली के रास्ते उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय को झंडा सौंपेंगे। इसके पूर्व बिहार से चलकर उनका काफिला सैयदराजा (चंदौली) पहुंचेगा जहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राहुल गांधी नेशनल इंटर कॉलेज में सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद रास्ते में पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम के आश्रम में जाएंगे और वहां बाबा गुरुपद संभव राम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। पड़ाव से वाराणसी शहर के लिए रवाना होंगे और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन उनकी भारत जोड़ो यात्रा आगे के लिए रवाना होगी। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी और वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सहित अन्य नेताओं के साथ सैयदराजा का दौरा किया और राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया।
इस दौरान उनके साथ सर्वश्री आनंद शुक्ला, नारायण मूर्ति ओझा, मधु राय, विजय तिवारी समेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।