Connect with us

शिक्षा

चंदौली की बिटिया ने लहराया यूपीएससी में परचम, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

Published

on

कृति त्रिपाठी ने तय किया डिप्टी जेलर से आईएएस का सफर

नई दिल्ली। देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं कठिन परीक्षा यूपीएससी में चंदौली की बिटिया कृति त्रिपाठी ने 149 वीं रैंक प्राप्त की है। पिता उपेंद्र प्रकाश त्रिपाठी राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। कृति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि से नरवनवासी बहुत ही गदगद हैं।

बरहनी निवासी कृति त्रिपाठी फिलहाल पीडीडीयू नगर में रहती हैं। बीएचयू से पीएचडी कर रहीं कृति ने फरवरी में ही पीसीएस की परीक्षा पास की थी। 17 वीं रैंक पाकर डिप्टी जेलर के पद पर चयनित हुई थीं। लेकिन उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की थी। अपनी इस सफलता से गदगद कृति त्रिपाठी ने बताया कि, “स्वयं से ही कठिन परिश्रम कर पहले ही प्रयास में आईएसए की परीक्षा पास करना मेरे तथा मेरे माता-पिता के लिए बहुत ही गौरवान्वित पल है।”

आपको बता दें कि, मंगलवार को ‘संघ लोक सेवा आयोग’ ने (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।

यूपीएससी में सफलता पाने वाले 1016 उम्मीदवारों में 347 सामान्य वर्ग, 115 ईडब्ल्यूएस, 303 अन्य पिछड़ा वर्ग, 165 अनुसूचित जाति और 86 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 में पहला स्थान हासिल किया है। अनिमेष प्रधान ने दूसरी रैंक हासिल की और डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे। अंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों में टॉप पांच में तीन पुरुष और दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं। टॉप-5 में पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रूहानी का भी नाम शामिल है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page