Connect with us

चन्दौली

चंदौली : किसानों के लिए डीएपी उपलब्ध

Published

on

ई-पास से खरीदारी की व्यवस्था

चंदौली के जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जिले में इफको से 33,200 बैग डीएपी और 443 मीट्रिक टन एनपीकेएस (8,860 बैग) उर्वरक की आपूर्ति हुई है। जिन सहकारी समितियों ने पहले से भुगतान किया है उनके लिए उर्वरक सीधे रैक प्वाइंट से भेज दिया गया है।

बाकी समितियों को उर्वरक उनके द्वारा भुगतान किए जाने के बाद पीसीएफ गोदाम से भेजा जाएगा। अगले दो दिनों में प्राइवेट HURL कंपनी से 400 मीट्रिक टन (8,000 बैग) डीएपी पीसीएफ को और 125 मीट्रिक टन (2,500 बैग) निजी क्षेत्र को मिलेगा।

साथ ही एनएफएल से भी 800 मीट्रिक टन (16,000 बैग) डीएपी पीसीएफ को और 450 मीट्रिक टन (9,000 बैग) निजी क्षेत्र को मिलेगा। सभी किसानों से अनुरोध है कि वे उर्वरक का क्रय ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाकर करें।

विभिन्न समितियों को रैक प्वाइंट से खाद की आपूर्ति की जा चुकी है जिनमें बजहाँ, सिकरी, बबुरी, अदसड, असना, बरहनी, छतेम, सिधना, जेवरियाबाद, घोसवाँ, चिरईगाँव, पिपरी भैसा, डिग्धी बरहनी, करवत, छित्तमपुर, भरछा, पचोखर, व्यासपुर, मढ़िया, कबीरपुर, कि० चकिया, उतरौत, शिकारगंज, चकिया क्रय विकय, सिकन्दरपुर, शहाबगंज, खरौझा, इलिया, सिंघरौल, नौगढ़, मझगाँवा, बोझ, बरवाडीह, तेन्दुईताजपुर, सलेमपुर, धरहरा, नोनार, गोकुलपुर, बढवलडीह, संघती, बीसापुर, कैलावर, कैथी, महरखा, नादी, मारूफपुर, चकिया बिहारी मिश्र, टाण्डाकला, सेवढी, जनौली, अवही, एवती आदि समितियाँ शामिल हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page