शिक्षा
चंदौली : उन्नति फांउडेशन के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए शुरू हुआ सर्टिफिकेट कोर्स
लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के उत्थान के लिए सर्टिफिकेट कोर्स का हुआ शुभारंभ
जिले के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में मंगलवार को इन्फ़ोसिस के अनुदान की संस्था उन्नति फांउडेशन द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इंग्लिश स्पीकिंग, स्किल डेवलपमेंट व व्यक्तित्व निखारने हेतु तीस दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रो संजय पाण्डेय ने कहा कि, कौशल विकास से तात्पर्य विभिन्न प्रकार के कौशल और दक्षताओं को प्राप्त करने, सुधारने और बढ़ाने की प्रक्रिया से है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य किसी कोर्स की प्रॉपर ट्रेनिंग लेकर खुद में कोई नई स्किल डेवलप करना स्किल डेवलपमेंट है। जैसे कंप्यूटर स्किल्स सीखना, सिलाई कढ़ाई, अंग्रेज़ी बोलना, व्यक्तित्व निखारना आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ भावना ने कहा कि, नई स्किल सीखकर हम अपने आत्मविश्वास में बढ़ोतरी कर सकते हैं। यह आत्मविश्वास हमारे कैरियर ग्रोथ के लिए बहुत ज़रूरी होता है। सही ढंग से किए जाने पर, कौशल विकास गैर-और अल्प-रोज़गार को कम कर सकता है, उत्पादकता बढ़ा सकता है और जीवन स्तर में सुधार कर सकता है।
उन्नति फांउडेशन की तरफ़ से अबरार अहमद ने कहा कि, अपने कौशल और ज्ञान की सीमा को समझना महत्वपूर्ण है, ताकि आप देख सकें कि आप जो काम करना चाहते हैं उसके लिए आप उपयुक्त हैं या नहीं। उन्नति फांउडेशन के रिषभ आनंद ने कहा कि, कौशल विकास में यह विचार करना महत्वपूर्ण है कि आप किस चीज के प्रति जुनूनी हैं, आप किसमें अच्छे हैं और आप अपने जीवन के साथ क्या करना चाहते हैं। एक बार जब आप अपने विकल्पों को सीमित कर लेते हैं, तो यह आपके अवसर की संभावना कम कर देती है ।
इस अवसर पर डॉ मनोज, डॉ सुनील आदि के साथ सुनील,विनीत, अतुल, सुजीत ,आदि के साथ प्रतिभागी छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।