मऊ
घोसी में 35 कनेक्शन काटे, आठ ने लिया ओटीएस
घोसी (मऊ) में मंगलवार को बिजली विभाग ने बकाया बिलों की वसूली के लिए रसूलपुर में एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने 35 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे और 8 लोगों ने ओटीएस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया। कुल मिलाकर सवा दो लाख रुपये की वसूली की गई। अभियान का नेतृत्व उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव और अवर अभियंता माजिद ने किया। उनके साथ विभाग के कर्मचारी और घोसी कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
बिजली विभाग ने पहले ही बकायेदारों को नोटिस जारी कर दिया था लेकिन भुगतान नहीं करने पर कड़े कदम उठाए गए। कई उपभोक्ताओं से मौके पर ही भुगतान भी लिया गया। इस दौरान ओटीएस योजना का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट और किश्तों में भुगतान की सुविधा दी गई।
उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग बिजली चोरी और बकाया बिलों की वसूली को लेकर अब और सख्त है और अपील की कि उपभोक्ता समय पर अपने बिलों का भुगतान करें और ओटीएस योजना का लाभ उठाएं।
कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कई उपभोक्ताओं ने तत्काल भुगतान करने का वादा किया।विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि जो उपभोक्ता बकाया बिलों का भुगतान नहीं करेंगे उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।