मऊ
घोसी में प्रशासन की सख्ती, बिना मान्यता वाले स्कूल पर ताला
मऊ। घोसी, मऊ में बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी घोसी धर्मेंद्र कुमार ने मानिकपुर असना नहर पुलिया के पास चल रहे सीपीएआर एजुकेशनल एकेडमी को बंद कराते हुए मुख्य द्वार पर ताला लगवा दिया।
कार्रवाई के दौरान विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई और वहां पढ़ने वाले करीब 150 छात्र-छात्राएँ ताला लगते ही अपने घर लौट गए। अधिकारियों के अनुसार, यह विद्यालय बिना किसी सरकारी मान्यता के संचालित किया जा रहा था, जबकि इसमें पढ़ने वाले अधिकांश छात्र पहले से ही किसी अन्य विद्यालय में पंजीकृत थे।
खंड शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन बच्चों का नामांकन अब तक किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में नहीं हुआ है, उनका तुरंत पंजीकरण कराया जाए। साथ ही, अभिभावकों को भी इस विषय में जानकारी देने के लिए कहा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना मान्यता संचालित किसी भी विद्यालय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग की इस सख्ती के बाद बिना मान्यता के चल रहे अन्य विद्यालयों के संचालकों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही मिलने पर संबंधित विद्यालयों के खिलाफ आरटीई एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।