पूर्वांचल
घर से लापता हुए अधेड़ का शव मिला चौराहे पर

सुल्तानपुर। मामला गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अरवल कीरी करवत गांव का है जहां घर से लापता हुए एक अधेड़ का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पुलिस ने परिवार वालों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल कीरी करवत गांव निवासी दिनेश चंद पाण्डेय (45) वर्ष पुत्र स्व: राज पाण्डेय किसी व्यक्ति के साथ बाइक से गुरुवार को घर से निकले थे। देर शाम तक वे घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने इधर उधर तलाश किया। जब कोई जानकारी नहीं हुई तो परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस तलाश कर रही थी कि कूरेभार के फुलौना चौराहे के पास वो संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के भाई को दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के भाई ने बताया कि दिनेश शराब का नशा करता था। परिवार में मृतक की पत्नी सुमित्रा पाण्डेय, पुत्र विपिन पाण्डेय, विवेक पाण्डेय आदि का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में शेष विधिक कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शराब अत्यधिक पीने से व्यक्ति की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की शेष विधिक कार्रवाई की जाएगी।