वाराणसी
घर से बुलाकर हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, आरोपी फरार

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा तिराहे पर बीती रात 10 बजे रंजिश में थाने के हिस्ट्रीशीटर गौरव सिंह उर्फ मोनू (39) को गोली मार दी गई। पेट और पीठ में लगी दो गोलियों से घायल गौरव को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने घटनास्थल की छानबीन की। आरोपी की पहचान बभनपुरा निवासी अंकित सिंह के रूप में हुई है।
गौरव सिंह रात को घर पर था। किसी के फोन कॉल पर बाहर निकलने के बाद तिराहे पर पहुंचा तो अंकित सिंह ने फायरिंग कर दी। एक गोली पेट और दूसरी पीठ में लगी। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर हमलावर भाग निकला। परिजनों ने घायल गौरव को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। डीसीपी ने बताया कि पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। आरोपी अंकित की तलाश में पुलिस जुटी है।