गोरखपुर
घर से निकली नाबालिग लापता, युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। जनपद के गोला थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। घर से निकली किशोरी के वापस न लौटने से परिजनों में कोहराम मच गया है और इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की बीते दिनों दोपहर में घर से बाहर निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले अपने स्तर से रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन किशोरी का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद परिजन गोला थाने पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
पीड़िता की मां ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव का ही एक युवक उनकी बेटी को बहका-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। परिजनों का कहना है कि युवक पहले भी लड़की के संपर्क में था और घटना के बाद से वह भी फरार है, जिससे संदेह और गहरा गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गोला पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी की बरामदगी को प्राथमिकता दी जा रही है और आरोपी युवक की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोग पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं।
