गोरखपुर
घर में लगी आग से हड़कंप, पुलिस-दमकल की तत्परता से बड़ा हादसा टला
गोरखपुर। इस्माइलपुर मोहल्ले में रविवार दोपहर लगभग 12:55 बजे एक घर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि घर के पूजा स्थान पर जल रहे दीपक से आग भड़की, जिसने देखते ही देखते घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और सभी घरों से बाहर निकल आए।
स्थानीय लोगों ने बाल्टी, पाइप और मोटर पंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसी दौरान सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों को सुरक्षित दूरी पर किया और खुद भी आग बुझाने में जुट गई। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि पुलिस ने घर के भीतर रखे गैस सिलिंडर और अन्य ज्वलनशील सामान को तुरंत सुरक्षित स्थान पर हटवा दिया, जिससे किसी बड़े हादसे को होने से रोक लिया गया।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। आग में घर का काफी सामान जलकर राख हो गया, हालांकि कोई बड़ा नुकसान या जनहानि होने से बच गई। पुलिस और दमकलकर्मियों की तेजी से कार्रवाई ने हालात को बिगड़ने से रोक दिया।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस एवं दमकल विभाग के प्रयासों की सराहना की। मामला नियंत्रण में है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
