गोरखपुर
घर में घुसकर महिला से मारपीट, जान-माल की धमकी, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरदेवा बुजुर्ग निवासिनी मीना देवी पत्नी नंदलाल की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही अजीत पुत्र फूलचंद के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3), 352, 315(2), 333 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरदेवा बुजुर्ग निवासिनी मीना देवी पत्नी नंदलाल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 28 दिसंबर को रात करीब 9 बजे गांव के ही अजीत पुत्र फूलचंद शराब के नशे में भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान-माल की धमकी देने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुझे अस्पताल भिजवाया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Continue Reading
