वाराणसी
घर में घुसकर महिला से मारपीट और छेड़खानी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वाराणसी। खुशहाल नगर शिवपुर की एक महिला ने अज्ञात सहित दो लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 3 अक्टूबर की शाम लगभग 5:30 बजे वह अपने घर में अकेली थी, तभी शीलू सिंह एवं एक अन्य व्यक्ति आए और जबरदस्ती करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिसमें महिला को चोटें आईं।
पीड़िता के अनुसार, इस दौरान कॉलोनी के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकलने का प्रयास किया। इस पर पीड़िता ने 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद वापस चली गई।
थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर अज्ञात व नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।