गाजीपुर
घर में घुसकर नाबालिग से छेड़खानी, आरोपी फरार
गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के भतौरा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है। 12 मार्च की शाम को गांव के ही संजय कुमार यादव नामक एक मनबढ़ लड़के ने एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की। लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गया। घटना के समय लड़की घर में अकेली थी।
पीड़ित परिवार ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बारा चौकी इंचार्ज विवेक कुमार पाठक ने परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
Continue Reading