पूर्वांचल
घर में आग लगने से लाखों के सामान जलकर खाक

सुल्तानपुर। कुड़वार थानाक्षेत्र के उतमानपुर में बीती रात अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई। 75 हजार रुपए कैश के साथ घर-गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया है। पुलिस जहां मामले की जांच कर रही वही राजस्व टीम ने क्षति का आंकलन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कुड़वार थानाक्षेत्र की है जहाँ के ग्राम पंचायत भगवानपुर अंतर्गत उतमानपुर निवासी रामकृपाल यादव पुत्र रामरतन यादव के घर पर बीती रात करीब दो बजे के आसपास संदिग्ध परिस्थितयों में आग लग गई। आग की लपटें उठी तो परिवार वाले छप्परनुमा आवासीय मकान से निकलकर भागे और जान बचाया। तब तक आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम को दिया। सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।
वहीं सूत्रों की माने तो लोगों का कहना है कि रामकृपाल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन कर रखा था। 65 हजार रुपए पास भी हुए थे जिसे उसे एकाउंट से निकालकर घर में ला रखा था। इसके अलावा दस हजार रुपए उसने अपने जमा कर रखे थे। वो घर में काम लगवाने वाला था कि आग में ये रकम जलकर खाक हो गई। रामकृपाल मजदूरी करता था, और उसने पाई-पाई जोड़ी थी। इस प्रकार गृहस्थी तबाह होने से परिवार में कोहराम मचा है।