Connect with us

गाजीपुर

घर के बाहर खेल रहा बच्चा लापता, परिजनों में हड़कंप

Published

on

गाजीपुर। सैदपुर नगर के वार्ड 12 स्थित कुरैशी महल से एक 8 साल का मासूम बच्चा लापता हो गया है, जिसके बाद परिजन काफी परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक, नगर के वार्ड 12 निवासी राहुल मौर्य के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार अशोक मौर्य अपने परिवार के साथ जमानियां के दरौली से आए थे।

कार्यक्रम में व्यस्त परिवार के सदस्य उस समय परेशान हो गए जब अशोक मौर्य का 8 वर्षीय बेटा ऋषभ उर्फ लकी कुशवाहा घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। काफी देर तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

इसके बाद परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है और आमजन से अपील की है कि अगर किसी को बच्चा नजर आए तो वे दिए गए नंबरों पर सूचना दें। इस मामले में परिजनों का कहना है कि बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिलते ही उन्हें 9044621361 और 8115743946 पर संपर्क करें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page