वाराणसी
घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित, रेल और हवाई यातायात पर असर
वाराणसी जिले में गुरुवार को घने कोहरे के कारण आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है । कोहरे से सड़क, रेल और हवाई यात्रा भी प्रभावित हुआ है । कई ट्रेनें जहां विलम्ब से चल रही है तो वहीं सड़कों पर बस, ट्रकों तथा अन्य वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है। सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए। जगह-जगह जाम की भी स्थिति बनी रही । कई विमान भी विलंबित हुए जबकि कुछ विमानों को रद्द कर दिया गया है।
इस बीच कोहरे से प्रातः काल से लेकर अपराह्न 1:00 बजे तक धुंध का प्रभाव रहा । दोपहर 1:00 बजे के बाद धूप निकली लेकिन उसमें तल्खी नहीं थी। कोहरे के कारण ठंड भी बड़ी है । मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी ठंड और बढ़ेगी। संभव है की नए वर्ष में जब लोग नींद से जागेंगे तो कोहरे और ठंड से उन्हें दो-चार होना पड़ेगा । पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात तथा जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वर्षा के कारण पश्चिमी विक्षोभ से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।