Uncategorized
ग्राहक सेवा केंद्र के वर्षगांठ में सम्मानित किए गए शाखा प्रबंधक
बहराइच। कैसरगंज नगर पंचायत में SBI बैंक द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केन्द्र का सालाना उत्सव मनाया गया जिसमें ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक समाल अहमद ने मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक SBI कैसरगंज प्रखिलेश, कुमार वर्मा व फिल्ड आफिसर अनिल कुमार वर्मा का फूल मालाओं से स्वागत व उपहार भेंट कर के सम्मानित किया । एस एस कंप्यूटर सेंटर प्रबन्धक सतीश श्रीवास्तव, समाज सेवी विनय कुमार सिंह, बृजेश सिंह, तहसील अध्यक्ष लेखपाल संघ पवन कुमार चौहान समेत अन्य गणमान्य को सम्मानित किया ।

इस मौके पर लोगो को केन्द्र संचालक समाल अहमद ने आए हुए सभी अतिथियों, , पत्रकारों का आभार व्यक्त किया । काफी संख्या में एकत्र ग्राहकों को विश्वास दिलाया कि आप लोग SBI बैंक में निःशुल्क खाता खुलवाए व सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का लाभ उठाइए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से आपके परिवार को इस योजना का लाभ मिल सके।
समाल अहमद ने लोगों को बताया सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक हफ्ते के सातों दिन बैकिंग सेवा का लाभ हुज़ूरपुर रोड मदनी हॉस्पिटल के सामने कैसरगंज स्माल बैकिंग प्वाइंट पर ले सकते हैं जिनमें आप को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।