वाराणसी
ग्राम प्रधान से मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश

हाईवे पर बढ़ा लूटपाट का खतरा
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना ग्राम स्थित नेशनल हाईवे पर बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार बदमाशों ने लेडुवाई ग्राम प्रधान आनंद जायसवाल का मोबाइल छीन फरार हो गए।
ग्राम प्रधान आनंद जायसवाल ने बताया कि वे अपनी मोटरसाइकिल से आवश्यक कार्य हेतु राजातालाब जा रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र के रखौना के पास एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी शर्ट की ऊपरी जेब में रखा एंड्रॉयड मोबाइल छीन लिया। जब तक वे शोर मचाते, बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे।
घटना की जानकारी तत्काल खजुरी पुलिस चौकी पर दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी मिर्जामुराद प्रमोद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।