गोरखपुर
ग्राम प्रधान सहित हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जान-माल की धमकी का मुकदमा दर्ज

गोरखपुर। जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरेडीह निवासी परमात्मा उर्फ गुड्डू यादव की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान गिरिजेश यादव पुत्र अज्ञात और हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र यादव उर्फ भक्कू के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरेडीह निवासी परमात्मा पुत्र स्व. श्री भागवत यादव ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे हैं। बीते 12 अक्टूबर को ग्राम प्रधान गिरिजेश यादव के कहने पर सुरेन्द्र यादव उर्फ भक्कू (निवासी ग्राम पंचायत मझौरा) ने उन्हें फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि “मैं इस क्षेत्र का गुंडा हूं, कोई कुछ नहीं कर पाएगा।” यह पूरी बातचीत मोबाइल फोन में रिकॉर्ड है।

परमात्मा यादव ने आरोप लगाया कि सुरेन्द्र उर्फ भक्कू हरपुर-बुदहट थाने का हिस्ट्रीशीटर है और किसी भी समय कोई अप्रिय घटना कर सकता है।
इस मामले में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि ग्राम प्रधान और हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र यादव के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।