चन्दौली
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने तालाब के आसपास कराई साफ-सफाई

सकलडीहा (चंदौली)। दीपावली पर्व के साथ-साथ लोग छठ पूजा की तैयारी में भी इन दिनों जुटे हुए हैं। वहीं तालाबों और सरोवरों के घाटों की साफ-सफाई और सजाने का कार्य भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में विकास खंड सकलडीहा के आलमपुर गांव सभा के जीटी रोड किनारे स्थित तालाब की साफ-सफाई और सुंदरीकरण का कार्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव द्वारा शुरू कर दिया गया है। इससे व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।
दीपावली के पर्व के साथ-साथ छठ पूजा की तैयारी में भी इन दिनों लोग युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए आलमपुर गांव में जीटी रोड किनारे स्थित तालाब के किनारे उगी घासों की साफ-सफाई मजदूरों के माध्यम से युद्ध स्तर पर कराई जा रही है। इसके साथ-साथ सीढ़ी, तालाब आदि की साफ-सफाई और सुंदरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या से जूझना न पड़े।
इसको लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण यादव ने बताया कि तालाब के सुंदरीकरण और घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा भव्य रूप से मनाने का कार्य सफल हो सके।