गाजीपुर
ग्रामीण प्रतिभा प्रतियोगिता कोडाई डोडसर 2025-26 का पुरस्कार वितरण संपन्न

मरदह (गाजीपुर)। जिले के मरदह ब्लॉक के कोडाई डोडसर गांव में आयोजित ग्रामीण प्रतिभा प्रतियोगिता 2025-26 का पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व शिप्रा कोचिंग के संचालक सामंत सर ने किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कराकर उन्हें सम्मानित करने का प्रेरक कार्य किया, जो निश्चय ही बच्चों को आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर कक्षा 10 से आदित्य कुमार ने प्रथम तथा इंद्रजीत कुमार ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। कक्षा 8 में अनामिका भारती ने प्रथम और आंचल गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 5 में निशिता सिंह ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
सभी विजेता छात्रों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्र की जनता, अभिभावक और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम प्रवेश चौहान तथा विशिष्ट अतिथि राम रतन, राम लाल बिहारी, राम श्यामजीत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील बौद्ध ने किया और अतिथियों के प्रति आभार सामंत कुमार ने व्यक्त किया।