गाजीपुर
ग्रामीणों ने गौ तस्कर पकड़ा, सिपाही पर रिश्वत लेने का आरोप

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के फुंफुआव पुल के पास बीती रात ग्रामीणों ने तीन गौवंशों से लदी एक पिकअप (वाहन संख्या UP 67 AT 3361) को रोककर एक तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में तस्कर यह दावा कर रहा है कि वह जमानियां थाना में तैनात सिपाही नीरज अनुरागी को प्रति सप्ताह 25,000 देता है। तस्कर ने वाहन स्वामी का नाम गोलू यादव निवासी फुल्ली बताया और यह भी कहा कि वह पिछले पाँच दिनों से लगातार यह वाहन चला रहा है।
ग्रामीणों की सजगता से गौ तस्करी का यह मामला सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। वायरल वीडियो के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर क्या पुलिस की शह पर यह अवैध काम चल रहा था।
इस मामले पर पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गौवंश से लदी पिकअप को कब्जे में लिया गया है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि किसी तस्कर को पकड़े जाने की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।