देवरिया
गौरैया संरक्षण के लिए जी.एम.एकेडमी को काष्ठ घोंसला भेंट, महापौर ने सराहा प्रयास
सलेमपुर (देवरिया)। विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने के लिए व्यग्र फाउंडेशन ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस फाउंडेशन के अध्यक्ष नवनीत पांडेय ने 2018 में इस पहल की शुरुआत की थी, और अब उन्होंने वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी की उपस्थिति में जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को काष्ठ निर्मित घोंसला भेंट किया।
इस अवसर पर जी.एम. एकेडमी ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ. प्रकाश मिश्र, प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी, मनीष तिवारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। नवनीत पांडेय ने गौरैया की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गौरैया पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इसे बचाने के लिए सभी को जागरूक होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि फाउंडेशन हर साल अग्रणी व्यक्तियों को काष्ठ निर्मित घोंसला, बाजरा, पानी के पात्र और ककुनी भेंट करके गौरैया संरक्षण के लिए प्रेरित करता है।
अब तक फाउंडेशन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, ओम माथुर, बॉलीवुड सितारे सनी लियोन, सिद्धांत चतुर्वेदी, नाना पाटेकर और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त हस्तियों सहित अनेक व्यक्तियों और संगठनों को यह घोंसला भेंट कर चुका है। उनका मानना है कि यह छोटी पहल व्यक्तिगत स्तर पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है।
वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने इस मुहिम की सराहना की और कहा कि जी.एम. एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। व्यग्र फाउंडेशन की गौरैया बचाव मुहिम को भी उन्होंने सराहा।
इस अवसर पर जी.एम. एकेडमी के चेयरपर्सन डॉ. प्रकाश मिश्र ने अतिथियों को सम्मानित किया और प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी तथा मनीष तिवारी ने सभी का स्वागत किया। इस पहल ने शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल प्रस्तुत की है और यह अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी।